मुंबई (mediasaheb.com) | अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने दमदार अभिनय के कारण फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं। भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पति, पत्नि और वो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। भूमि ने कम समय में ही अपने दर्शकों का दिल लिया है। भूमि का ट्रेडिशनल साड़ी लुक वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑरेंज कलर की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही है। भूमि ने ट्रडिशनल लुक में कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। भूमिक ने कैप्शन में लिखा-‘रसभरी’। साथ ही ‘नारी इन साड़ी’ हैशटैग भी लगाया।
भूमि पेडनेकर ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी (Designer Saree) पहन रखी थी। भूमि पेडनेकर ऑरेंज कलर (Orange color) की साड़ी में काफी हॉट(hot) लग रही थी। भूमि ने साड़ी को पूरी तरह से स्टाइल में कैरी किया था। उन्होंने साड़ी के साथ एक सीक्वल स्लीवलेस (Sleeveless) ब्लाउज पहना था। भूमि ने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था। फिल्म ‘पति, पत्नि और वो’ में भूमि पेडनेकर विवाहित महिला का किरदार निभा रही है और इसलिए इन दिनों वह पारंपरिक स्टाइल पसंद कर रही है। भूमि हाल ही में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ फिल्म ‘बाला‘ में नजर आई थी। फिल्म में उन्होंने एक काली लड़की का किरदार निभाया था, जो कानपुर में एक वकील है। वह करण जौहर की फिल्म ‘तख्त‘ में दिखाई देंगी। भूमि को इस साल दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू के साथ भी देखा गया था। (हि स ) #Bhumi Pednekar #Raspberry #Nari in Saree