दिल्ली, (mediasaheb.com) नेपाल सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाके बुधवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल गये। इन इलाकों में भूकंप के दो झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी, जिसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था। फिलहाल कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उसके सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाके भूकंप के झटकों से हिल गए। लोग घरों से निकलकर खुले स्थान की ओर भागे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी। दूसरी बार भूकंप के झटके 6.40 बजे महसूस किए गए। इस बार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी।
इससे पहले रात 1.45 बजे अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी। भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पश्चिम सियांग बताया गया है। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भयानक तबाही मचायी थी। इस भूकंप के कारण नेपाल के 32 जिले पूरी तरह से तबाह हो गए थे। नौ हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी। (हि.स.)।