संयुक्त राष्ट्र, (mediasaheb.com) संयुक्त राष्ट्र
में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने देश के खिलाफ झूठ फैलाने के
खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
सैयद अकबरुद्दीन
ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली बहस के दौरान पाकिस्तान से
कहा, “यहां
आपके झूठ को मानने वाला कोई नहीं है।”
उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान
को हालांकि मेरा छोटा सा सुझाव है कि देर तो हो चुकी है लेकिन अब आपको झूठ फैलाने
से बाज आ जाना चाहिए। यहां आपके झूठ को मानने वाला कोई नहीं है।”(वार्ता)
Previous Articleबेतवा एवं नवतनवा एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच
Next Article विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 460 अरब डॉलर के पार