हरदोई, (media saheb.com)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदोई पहुंचे। यहां PM मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी। अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वह किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है।गरीब का कल्याण BJP की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
सी एस एन डिग्री कॉलेज मैदान पर उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने करोना काल में किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। उन्होंने यह भी कहा कि करोना वैक्सीन में गरीब अमीर किसी का भेदभाव नहीं रहा। सभी को सुरक्षित करने का काम उन्होंने किया प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि करोना वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाकर कुछ लोग गरीबों को वैक्सीन से वंचित करना चाहते थे, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में बिजली की बहुत समस्या थी। अब उससे मुक्ति मिल गई है। अवैध कब्जे करने वालों पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका नमक खाकर लोग अब उनको वोट जरूर देंगे ।योगी ने यह भी कहा कि जनता के अपार आशीर्वाद से उन्हें काम करने का हौसला मिलता है ।उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों में गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा था जबकि भाजपा सरकार प्रदेश में तुरंत भुगतान करा रही है। दूसरी सरकारों में कई चीनी मिलें बंद हो गई थीं जबकि सरकार में लगातार किसान की सुविधा के लिए काम किए जा रहे हैं।
UP में हमारी सरकार स्वामित्व योजना के अंतर्गत 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रोपर्टी कार्ड दे चुकी है और ये काम आगे भी चलने वाला है। योगी जी की सरकार में वापसी के बाद इस अभियान को बहुत तेज किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में उत्तर प्रदेश में 200 दंगे हुए, लगभग 300 बार उत्तर प्रदेश के किसी न किसी जिले में कर्फ्यू लगा. लेकिन सीएम योगी के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ. फर्क साफ है।
पीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था। व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था। लोग कहते थे कि दिया बरे घर जल्दी लौट आओ। हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों (विपक्ष) ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी। पीएम ने कहा कि मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक जमाने में ख़बर बनती थी। घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी। घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते। ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं।
PM मोदी ने आगे कहा कि चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे। लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास। मोदी ने कहा कि ये वे लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं। ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते।
सपा की सरकार में 21 चीनी मिलें बंद हो गईं।इन्हें मौका मिलता तो हरदोई की चीनी मिलों पर अलीगढ़ का ताला लगवा देते।शाहजहांपुर और हरदोई में अपना मेडिकल काॅलेज है।शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरदोई व शाहजहांपुर खूब समृद्ध हुआ है।गंगा एक्सप्रेस वे की सौगात से तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।हरदोई में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बड़ा सहारा मिल गया है।उज्जवला,मुफ्त राशन,शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास से गरीबों का कल्याण हुआ।
आतंकवाद पर प्रहार करते हुए PM मोदी ने कहा कि पिछले अनेक दशकों से हमारा देश आतंकवाद का दंश झेलता रहा है।आतंकवाद बढ़ता है तो सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग को होता है।व्यापार कारोबार प्रभावित होता है।कभी मुंबई,जयपुर, बंगलोर,दिल्ली,लुधियाना, गौहाटी,इंफाल तो कभी अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए।गुजरात में मेरे सी एम कार्यकाल के दौरान जो सीरियल ब्लास्ट हुए,उन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता।रक्त से लाल धरती की मिट्टी को माथे से लगाकर उसी दिन संकल्प लिया कि पाताल से खोजकर आतंकवादियों को सजा देंगे। अदालत से आतंकवादियों को फांसी की सजा मिली है।कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों के प्रति मेहरबान हैं।यह देश की सुरक्षा के लिए खतरे की बात है।मैं हैरान हूं अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट में आतंकवादियों ने साइकिल पर बम रखे हुए थे।सपा की सरकार ने आतंकवादियों पर से मुकदमे वापस लेने का काम किया।सपा और कांग्रेस बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाती है।सेना और पुलिस का अपमान करते हैं,जबकि हमने उनके सम्मान में वार मेमोरियल बनवाए।मीडिया इन तथ्यों को सामने लाकर लोगों को जागरूक करे।ऐसे दलों से सावधान रहें जो देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं।भारत व उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए,बच्चों के भविष्य के लिए कमल का बटन दबाएं।(हि.स.)