लाहौर/ नई दिल्ली, (mediasaheb.com) बैसाखी पर्व पर यहां आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को पहुंच गया है। पाकिस्तान में यह समारोह 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नई-दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने मंगलवार को 2200 सिख श्रद्धलुओं को वीजा जारी किए ताकि वे इस वार्षिक समारोह में भाग ले सकें।
उच्चायोग की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैसाखी सिखों का प्रमुख त्योहार है। यहां हर साल भारत से ही नहीं, बल्कि अन्य देशों से भी सिख श्रद्धालु समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं। बैसाखी पर्व फसल की कटाई शुरू होने पर मनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सिख श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान यहां के धार्मिक स्थलों जैसे, पंजा साहिब, ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब में भी मत्था टेकते हैं। हि स