डबलिन, (mediasaheb.com ) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के कैंटर फिट्गराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में कनाडा की जूनियर महिला हॉकी टीम को 2-0 से हरा दिया।
भारत के लिए शर्मिला देवी और मारिआना कुजुर ने गोल किये।
बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में
दोनों टीमों ने सधी शुरूआत की। हालांकि मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में
असफल रहीं। मैच का पहला गोल तीसरे क्वार्टर में आया। शर्मिला देवी ने बेहतरीन
मैदानी गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।
मैच के चौथे क्वार्टर में भारत को पेनल्टीकार्नर मिला और मारिआना ने इसे गोल में बदलकर भारत को 2-0 से जीत दिला दी। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम अब 31 मई से शुरु हो रहे चार देशों के कैंटर फिट्गराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।(हि स)।