देहरादून (media
saheb.com) आम आदमी
पार्टी (AAP) के
राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि
भारतीय जनता पार्टी(BJP) और कांग्रेस दोनों उस चक्की की तरह हैं जिनके दो पाटों के
बीच यहां की जनता पिस रही है।
अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाता
सम्मेलन में कहा कि उत्तराखंड के लोग अच्छे , मेहनती और
ईमानदार हैं, लेकिन यहां के नेताओं और पार्टियों ने इन्हें बर्बाद करने में
कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दो पार्टियां है। जिनके बीच
चक्की के दो पाटों की तरह उत्तराखंड की जनता पिस रही है।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleपेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की महंगाई मोदी सरकार प्रायोजित
Next Article पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने पर कमलनाथ का तंज