बीजिंग, (mediasaheb.com) चीन की सबसे बड़ी अल्युमिनियम बनाने वाली कंपनी चिनाल्को की बॉक्साइट से भरी ट्रेन बुधवार रात पटरी से उतर गई। स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर दी। बताया गया है कि यह दुर्घटना गोंगी शहर केन्द्रीय प्रांत हेनान में हुई। दुर्घटना के बाद छह लोग लापता हो गए जिनमें चार रेलकर्मी और दो गांववाले शामिल हैं। ये लोग पास के गांव के ही रहनेवाले हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, चिनालको कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और कंपनी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई। विदित है कि बॉक्साइट अल्युमिनियम बनाने के लिए प्रयोग में आने वाला कच्चा पदार्थ है।(हि स)।
Previous Articleप्रधानमंत्री ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील
Next Article बीएमडब्यू ने उतारी 6-सीरीज की सस्ती कार