माय ड्रीम होम फ्लैश सेल में घर और उपहार दोनों मिले , जल्द होगा बम्पर ड्रा
रायपुर(mediasaheb.com)ज्ञात हो कि 94.3 माय एफ एम और रायपुर के सम्मानित रियल एस्टेट डेवेल्पर्स लेकर आये हैं “माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल सीज़न 2”,माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल के इस सीज़न में 48 लोगो ने बुक कर ली है अपार्टमेंट , प्लाट और ड्यूप्लेक्स जैसी अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी | कल रजबंधा स्थित माय एफ एम ऑफिस में, माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल सीज़न 2 में तीसरे और चौथे हफ्ते में बुकिंग करने वाले बायर्स के बीच हुआ लकी ड्रा |
जिसमें ये रहे लकी विनर्स – प्रेम लाला मिंज अशोका इम्प्रैशन में की बुकिंग जीता गोल्ड कॉइन श्रेयांश गोलछा द पार्कसाइड में की बुकिंग जीता गोल्ड कॉइन ,अजय गौतम ऐश्वर्यम विले में की बुकिंग जीता रेफ़्रिजेरेटर , राम नरेश कृष्णा विहार में की बुकिंग जीता रेफ़्रिजेरेटर,अरविन्द दिवाकर ड्रीम्स होम्स में की बुकिंग जीता आर ओ प्यूरीफायर,अनुराग राठी भारद्वाज स्काई में की बुकिंग जीता माइक्रोवेव
इस मौके पर माय एफ एम टीम के साथ ऐश्वर्यम विले से नमन वीरानी , ऋषभ बिल्डर्स से तौसीफ उपस्थित थे |माय ड्रीम फ़्लैश सेल सीज़न 2 का बम्पर ड्रा जल्दी ही होगा , जिसमे अब तक बुकिंग करने वाले बायर्स को फिर से मौका मिलेगा अपनी किसमत आज़माने का , और 2. 5 लाख तक का कैश प्राइज़ जीतने का |
इन द बॉक्स- “ड्रीम होम फ़्लैश सेल के साथ जुड़ना एक अच्छा अनुभव रहा , रेडियो की स्ट्रेंथ का फायदा मिला , बायर्स के लिए भी इस क़िस्म की अनोखी सेल दोहरे लाभ लाती है , हमारे ऑफर्स के साथ माय एफ एम की ओर से 10 लाख तक के इनाम एक बड़ा आकर्षण रहे | रियल एस्टेट बाजार में एक नई गति आई | “
– रीबू राज अग्रवाल , डायरेक्टर आरती ग्रुप
“ड्रीम होम फ़्लैश सेल से बायर्स के डिसीजन मेकिंग की गति बढ़ी , क्यूंकि ऑफर्स बहुत अच्छे है , एक ग्राहक को अपनी पसंद की प्रोपेर्टी के साथ इतने लाभ मिलना उसे जल्द फैसला लेने को प्रोत्साहित करते हैं और लकी ड्रा में गिफ्ट जितना भी एक अच्छी फीलिंग देता है, उसके अनुभव को सुखद बनाता है | “
– विनय तिवारी ,अमूल्य रियलकॉन एल एल पी
माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल से जुडी अपडेट्स , प्रॉपर्टी विकल्पों की ऑनलाइन इन्क्वाइरी हेतु विजिट करें www.mydreamhomeflashsale.com , माय एफ एम आर जेस के सोशल मिडिया पेजेस और सुनते रहिये 94. 3 माय एफ एम ,
पार्टिसिपेटिंग रियल एस्टेट पार्टनर – भारद्वाज स्काई – शंकर नगर, अशोका इम्प्रेशन – मोवा, ऐश्वर्यम वीले – दलदल सिवनी, हमिग कोटरी – कचना, सफायर ग्रीन्स – विधान सभा रोड, द पार्कसाइड – कचना, ड्रीम होम्स – अमलीडीह, कृष्णा विहार – मंदिर हसौद | For English News : the states.news