बिश्केक, 13 जून (mediasaheb.com.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई शिखर सममेलन में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक रवाना हो गए हैं। उनके पहुंचने से पहले यहां सड़क किनारे सभी सदस्य देशों के झंडे लगे हुए हैं जिनमें भारत के भी झंडे हैं, लेकिन इनमें से कुछ भारतीय झंडे उलटे लगाए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के तिरंगा में केसरिया भाग उपर और हरा भाग नीचे होता है, लेकिन यहां हरे रंग वाले भाग को उपर रखा गया था। एक भारतीय छात्र ने जब इसकी शिकायत की तब बिश्केक प्रशासन ने अपनी गलती में सुधारी।
बिश्केक में आयोजित यह शिखर सम्मेलन 13 और 14 जून को आयोजित हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कई देशों के नेताओं साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी वह मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि दोनों नेताओं की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
बिश्केक में आयोजित शिखर सम्मेलन में पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा की स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाने समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के प्रासंगिक विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है|(हि.स.)