हैमिल्टन, (mediasaheb.com) न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले न्यूजीलैड ने वर्ष 2014 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 690 रन का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने (नाबाद 200) दोहरी शतकीय पारी खेली। इस दोहरे शतक की बदौलत विलियमसन के आठ टेस्ट मैच में 900 रन हो गए।
विलियमसन के अलावा जीत रावल ने 132 और टॉम लैथम ने 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन तीनों के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 53 गेंदों पर 76 रनों की तेज पारी खेली। जबकि हेनरी निकोलस ने 53,नेल वैंगनर ने 47 और जे.वाटलिंग ने 31 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर 481 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जवाब में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे। (हि.स.)।