कोलकाता, (media saheb) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
रविवार दोपहर जारी बयान में विजयवर्गीय ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की जनसभा को रोकने के लिए ममता बनर्जी के इशारे पर जिला प्रशासन काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जान बूझकर योगी के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया जा रहा है। भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और राज्यभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई है। बालारघाट प्रशासन पर सरकार के दबाव के चलते ऐसा हुआ है। ममता बनर्जी पूरे राज्य में राजतंत्र चला रही हैं।(हि.स.)।