मैड्रिड, (mediasaheb.com) स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गैस्के को शिकस्त दी।
फेडरर ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में गैस्के को 6-2, 6-3 से शिकस्त दिया। इस
जीत के साथ ही फेडडर ने तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर पहली जीत दर्ज की।
फेडरर ने आखिरी बार 2016 में रोम मास्टर्स
खेला था। उसके बाद लगातार हार्ड और ग्रास कोर्ट पर खेल रहे हैं। अपने कॅरिअर के
आखिरी पड़ाव में पहुंचे फेडरर अब उस कोर्ट पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं, जो उनके चिर
प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल की बादशाहत का साक्षी रहा है।
मैच जीतने के बाद फेडरर ने कहा कि वह क्ले कोर्ट पर वापसी को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैड्रिड में वापस आने से मुझे काफी खुशी मिल रही है और यहां भीड़ से भी मुझे काफी ओवेशन(जयध्वनि) मिला। (हि.स.)।