मुम्बई, (mediasaheb.com) वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है।
सातवें संस्करण की घोषणा करते हुए मशाल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यकार्यकारी अधिकारी और कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी कबड्डी लीग का सातवां सत्र इतिहास रचने को तैयार है। जुलाई से अक्टूबर का महीना देश के वार्षिक खेल कलेण्डर में महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग सीजन छह का खिताब अपने नाम किया था।बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात को 38-33 से शिकस्त दी।(हि.स.)।