नयी दिल्ली/एजेंसी, (media saheb) कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने लखनऊ में अपने पहले मेगा रोड शो की शुरुआत की इस रोड शो के लिए हवाईअड्डे से कांग्रेस कार्यालय तक के करीब 12 किलोमीटर मार्ग को होर्डिंगों, पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया था. इन होर्डिंग-बैनरों से प्रियंका के स्वागत के अलावा उन्हें मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया है. पोस्टरों में लिखा था मां दुर्गा का रूप हैं बहन प्रियंका जी. इस रोड शो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भी शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में फ्रंट फुट पर खेलेंगे. हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव के साथ यूपी की विधानसभा भी है. हम अगले चुनाव में यूपी में गरीबों, किसानों की सरकार लाएंगे|
वहीं रोड शो में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार’. इससे पहले रोड शो में प्रियंका को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. प्रियंका ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रियंका गांधी का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजबब्बर सहित पार्टी के कई बड़े नेता थे.