दिल्ली, (mediasaheb.com) प्रभाकर पटनायक ने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh) के पूर्व प्रभारी एवं कार्यकारी राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (#J_P_Nadda ) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और कहा की नड्डा एक समर्पित और अनुशासित कार्याकर्त्ता हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए वर्षों तक काम किया है। श्री नड्डा मिलनसार स्वभाव भी सभी को पता है,पटनायक बोले भारतीय जनता पार्टी (#Bhartiy_Janta_Party ) दुनिया की सबसे बड़ा पार्टी है, और वैसे ही कार्यकर्ताओ और पार्टी का बड़ा दिल है ।
ये कोई कांग्रेस नहीं है, कि एक ही उपनाम वाले कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है, भारतीय जनता पार्टी अनुशासन से चलती है और उनके अनुभव से मार्गदर्शन प्राप्त करती है, सभी कार्यकर्ता भाजापा नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रेरित होंगे।