नई दिल्ली, (media saheb.com) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका 2014 में दिया गया विजन विफल हो चुका है और अब देश को नए दृष्टिकोण की जरूरत है जिसकी शुरुआत उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश से कर रही है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ जारी करते हुए कहा कि PM मोदी ने 2014 के आम चुनाव में जो दृष्टिकोण देश की जनता के सामने रखा था वह नहीं चल पाया है इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस नए घोषणा पत्र के साथ आई है और इस दृष्टिकोण को उसने उत्तर प्रदेश में शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस नए दृष्टिकोण से न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बदलाव आएगा बल्कि यह पूरे देश में नई चेतना विकसित करेगा। उनका कहना था कि जिस बदलाव की शुरुआत उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भर्ती विधान घोषणा पत्र के जरिए कर चुकी है। वह पूरे देश में बदलाव लाने वाला साबित होगा। राहुल गांधी ने कहा की देश का युवा सब कुछ देख रहा है और जिस दिन उसने अपने दिल की बात कहना शुरू कर दी उसी दिन से मोदी सरकार के अंत की शुरुआत हो जाएगी उन्होंने कहा “देश के युवा ने अपने दिल की बात बोलनी शुरू कर दी है, देश का युवा रोजगार मांग रहा है। मोदी सरकार का अंत निकट है।” कांग्रेस नेता ने कहा, “जो चीज़ें दिल से, ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से की जाती हैं उनका नतीजा अच्छा ही होता है। उप्र की जनता को और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को मेरी शुभकामनाएँ।”(वार्ता)