नई दिल्ली, (media saheb) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वनती के अवतरण दिवस वसंत पंचमी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, नव उमंग, नई ऊर्जा एवं नव स्फूर्ति के प्रतीक-पर्व बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि विद्या की देवी मां सरस्वती सबको ज्ञान एवं सद्बुद्धि प्रदान करें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा समस्त देशवासियों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा ऋतु बसंत के आगमन की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं, मां सरस्वती सभी पर बुद्धि, ज्ञान और विवेक का आशीर्वाद रखें, ताकि हम अपनी अपनी क्षमता से देश की प्रगति में योगदान दें।(हि.स.)।