रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन का कार्यकारिणी चुनाव 1 नवंबर 2020, रविवार को सम्पन्न हुआ। खास बात रही कि, समाज के सभी सदस्यों ने चुनावी प्रचार-प्रसार से लेकर वोटिंग तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की।
प्रदेश सचिव अमित डोये ने बताया कि कुनबी समाज के पंजीकृत सदस्यों की संख्या प्रदेश भर में 350 से ज्यादा है। कोरोना काल को देखते हुए सभी सदस्यों का रायपुर पहुँच पाना तथा मतपत्र से मतदान करना कठिन था, इसी वजह से सभी ने मतदान अधिकारी के नंबर पर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन ही मतदान करने का समय रखा। जिसमें सभी समाजीक बंधुओं ने बढचढकर सहयोग करते हुए 70 प्रतिशत से अधिक मतदान किया। दोपहर बाद सभी मतो की गिनती कर चुनाव अधिकारी ने सोमवार श्याम 4 बजे नतीजे घोषित किये।
अध्यक्ष पद के लिए रंजीत भाऊ मुनेश्वर को 106 मतों से विजयी घोषित किया गया, साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश ब्राम्हणकर को 35 वोटों से जीत हासिल हुई। प्रदेश सचिव के लिए एक ही उम्मीदवार होने से अमित डोये को निर्विरोध चुन लिया गया है एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में दिलिप गेडेकर को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर ने बताया कि चुनाव अधिकारी एस एस ब्राम्हण कर जी ने सफल चुनाव कराया एवं सभी उम्मीदवारों ने आपसी भाईचारा बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को पुरा कर एक सदभावना की मिसाल पेश की है।(the states. news)