रायपुर ( mediasaheb.com) ) नगरीय निकाय निर्वाचन में पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के बाद कल 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से संवीक्षा (जांच) होगी।
संवीक्षा के दौरान प्रत्याशी के साथ तीन और लोग ही निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित रह सकते हैं। इनमें प्रत्याशी के साथ उसका निर्वाचन अभिकर्ता, एक प्रस्तावक और लिखित में सम्यक रूप से प्राधिकृत एक अन्य व्यक्ति। किंतु एक से अधिक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की स्थिति में यदि अलग अलग प्रस्तावक है तो ऐसी स्थिति में एक ही प्रस्तावक को साथ ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी 9 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकते है।
संवीक्षा के बाद प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों में से यदि एक भी स्वीकृत हो जाता है तो वह प्रत्याशी सम्यक् रुप से नाम निर्दिष्ट समझा जाता है। समस्त नाम निर्देश पत्रों को स्वीकृत या अस्वीकृत होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ( #Returning officer )इसकी एक सूची तैयार कर उसे अपने कार्यालय के सूचना फलक पर प्रदर्शित करेगा।