वाशिंगटन, (mediasaheb.com) पेंटागन ने तुर्की को आधुनिकतम लड़ाकू विमान एफ-35 देने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। पेंटागन ने सोमवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि तुर्की को बार-बार आगाह किया गया था कि वह रूस से मिसाइल रोधी एस-400 सिस्टम लेने से बचे लेकिन उसने पेंटागन के आग्रह को अनसुना किया। ऐसे में अब पेंटागन और तुर्की के बीच कोई प्रस्ताव नहीं होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, पेंटागन ने तुर्की को ऐसे समय में लड़ाकू विमान एफ-35 दिए जाने से इनकार किया है, जब वाशिंगटन और अंकारा के बीच व्यापारिक संबंध प्रगाढ़ करने की प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वयं तुर्की के राष्ट्रपति को फोन कर सीरियाई और तुर्की सीमा पर इस्लामिक स्टेट से वर्षों लोहा लेने वाले अपने समर्थक कुर्दिश सुरक्षा बलों की हिफाजत की बात कही थी।(हि स)।