-ललित बंसल लॉस एंजेल्स, (mediasaheb.com) पूर्व उपराष्ट्रपति जोइ बिडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरुद्ध 2020 के राष्ट्रपति चुनाव मैदान में कूदने की अभी तक अधिकृत घोषणा भी नहीं की है, उनके यौन व्यवहार को लेकर मीडिया में ख़ासा वाद-विवाद शुरू हो गया है। जोइ बिडेन को अभी हाल में एक सर्वे में एक सशक्त डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के रूप में नवाज़ा जा रहा है। राष्ट्रपति की दौड़ में क़रीब डेढ़ दर्जन संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में जोइ बिडेन को सर्वे में सर्वाधिक 29 प्रतिशत अंक में सब से आगे स्थान दिया गया था। राष्ट्रपति पद की दौड़ में जोइ बिडेन के बाद सर्वे में वरमोंट के सिनेटर और राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में बर्नी सैंडर्स को 19 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया था। जोइ बिडेन और बर्नी सैंडर्स की विचार धारा में भी अंतर है। बिडेन मध्य मार्गी हैं तो बर्नी सैंडर्स समाजवादी और वाम मार्ग से प्रभावित हैं।
शुक्रवार को देश के पश्चमी राज्यों में नवाडा की एक युवा महिला डेमोक्रेट लूसी फ़्लोरेंस ने जोइ बिडेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पांच साल पहले लेफ़्टिनेंट गवर्नर पद के चुनाव प्रचार के दौरान 16 मार्च, 2014 में स्टेज पर उनके ”कंधों” को अवांछित छुआ और ”सिर के पीछे चुंबन” लिया था। इस अकस्मात् घटना से वह सिहर उठी थी और अवाक् रह गई थी। इस घटना के तुरंत बाद उसके स्टाफ़ ने पूछताछ की और ठंडे पानी का एक गिलास भी दिया। इस घटना पर शुरू में किसी ने ग़ौर नहीं किया। मीडिया के पूछे जाने पर जोइ बिडेन के आफिस की ओर से एक प्रवक्ता ने यह कह दिया कि इस तरह की वारदात के बारे में लूसी ने उस समय क्यों नहीं आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि लूसी के निमंत्रण पर जोई बिडेन ने चुनाव प्रचार सभा में ज़रूर हिस्सा लिया था और सभा को संबोधित भी किया था।
लेकिन उनके मस्तिष्क में ऐसी कोई ग़लत भावना नहीं थी। मीडिया में ”मी-टू” आंदोलन के रूप में इस घटना को अगले दिन खूब स्थान मिला। दरअसल, लूसी फ़्लोरेंस सन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बर्नी सैंडर्स के साथ हो गई थीं। उन्होंने उस समय भी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी। इसके बाद तो जोइ बिडेन को युवा महिला रसिया के रूप में चित्रित किया जाने लगा है। रविवार को यह घटना जब मीडिया में सूर्खियों में रही, तो जोइ बिडेन ने ख़ुद लूसी फ़्लोरेंस के वक्तव्य को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और न ही उन्होंने लूसी को आघात पहुंचाने के लिए ही कोई उपक्रम किया। (हि.स.)