रायपुर(mediasaheb.com) पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (#Dr.Ramansingh ) की सुरक्षा में कटौती की गई है। डॉ. रमन को जेड प्लस (#Zplus )सुरक्षा की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
डॉ रमन सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, रमन सिंह की बहू ऐश्वर्या सिंह, बेटी अस्मिता गुप्ता और पत्नी वीणा सिंह बहू ऐश्वर्या सिंह और पुत्री अस्मिता गुप्ता की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। इसके अलावा अमित जोगी(#Amitjogi ) की सुरक्षा में भी कटौती की गई है।
इसके साथ ही कुछ लोगों की सुरक्षा में बढ़ोतरी भी की गई है। चित्रकोट (#Chitrakot ) से कांग्रेस विधायक ( #MLA )रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।