नोएडा(media saheb) प्रधानमंत्री कार्यालय में वार्ता विफल होने के बाद आंदोलनरत किसानों ने डीएनडी पर डेरा डाल दिया है । सैकड़ों की तादाद में किसान महिलाएं व पुरुष डीएनडी पर शुक्रवार की देर रात्रि से ही धरने पर बैठे हैं। दिल्ली जाने से रोके जाने पर सैकड़ों किसान शुक्रवार शाम करीब चार बजे डीएनडी पर ही धरने पर बैठ थे। इससे नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद हो गया और पुलिस ने ट्रैफिक को चिल्ला गांव की ओर डायवर्ट कर दिया। इस कारण कुछ देर बाद ही नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले रास्तों पर जाम लग गया। डीएनडी, चिल्ला व कालिंदी कुंज रास्ते पर वाहन चालक फंसे रहे। करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इसके बाद रात्रि में किसानों का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पीएमओ में मिला और वहां अधिकारियों से वार्ता हुई लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी । इसके बाद सभी किसान डीएनडी पर जम गए। इस दौरान रात में ही जिलाधिकारी भी डीएम पर पहुंचे।
किसान नेता मनोज नागर ने बताया कि आज सुबह से किसानों की जिलाधिकारी के साथ वार्ता चल रही है। आलू बेचने पर किसानों को कम मुनाफा मिलना, बिजली के रेट कम नहीं होने, जमीन अधिग्रहण की जांच, बजट में किसानों को साल में सिर्फ 6 हजार रुपये देने समेत कई मांगें पूरी नहीं होने से किसान नाराज थे। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज किसान मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास व जंतर-मंतर के लिए निकले थे। इसके बाद किसानों का आंदोलन जारी है।(हि.स.)