रायपुर, ( media saheb.com ) पंजाब नेशनल बैंक अंचल एवं मंडल कार्यालय रायपुर के अंचल प्रबंधक एस.के. राणा एवं मंडल प्रमुख मनमोहन लाल चांदना की अध्यक्षता में शनिवार को रायपुर शहर के कार डीलर्स प्रतिनिधियों के साथ व्यवसाय साझेदारी पर बैठक हुई। इस बैठक में रायपुर मंडलाधीन विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे। इस बैठक में अंचल प्रबंधक महोदय ने कार ऋण के विभिन्न योजनाओं से कार डीलर्स को अवगत करवाया एवं कार ऋण की व्याज एवं अन्य प्रक्रियाओं को विस्तार से समझया।
मंडल प्रमुख ने सभी कर डीलर्स को बताया की कार ऋण पर सितम्बर माह तक न्यनूतम ब्याजदर 7.55% एवं अधिकतम ब्याजदर 7.80% है। यह भी बताया गया कि जिन उधारकर्ताओं का गृह ऋण (होम लोन) पीएनबी में है उनके कार ऋण की ब्याज दर 7.30% होगी। इसके साथ यह भी आश्वाशन दिया गया की ऋण प्रक्रिया में न्यूनतम कागजी कार्रवाई एवं त्वरित ऋण स्वीकृति भी होगी। सभी कार डीलर्स ने पीएनबी के इस कदम की प्रसंशा किये एवं अधिकाधिक कार ऋण पीएनबी से कराने का आश्वाशन दिए |