इस्लामाबाद, 08 जून ( mediasaheb.com)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इच्छा व्यक्त की है कि वह बातचीत के जरिये कश्मीर सहित अन्य विषयों का हल निकालना चाहते हैं। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल जियो टीवी की
रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने
जाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे विवाद को
हल करने का एक ही उपाय है और वो है बातचीत और इसके लिए जरूरी है कि हम साथ मिलकर
काम करे। उन्होंने कहा कि गरीबी से उबरने के लिए जरूरी है कि क्षेत्र विकास के लिए
एक साथ मिलकर काम किया जाए।
हालांकि भारत के विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार दोनों दे्शो के
प्रधानमंत्रियों के बीच कोई बैठक नहीं होने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आंतकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच विवाद और बढ़ गया था। पाकिस्तान के बालाकोट में भारत द्वारा एयरस्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। (हि.स.)