थारपरकर , (सिंध, पाकिस्तान) (#Sindh_Pakistan) , (mediasaheb.com)
पुलिस (#Police ) ने सोमवार को हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों में से दो की उम्र 13 साल है, जबकि दो अन्य 15 से 12 साल के हैं। ये लोग शनिवार को माता रानी भीतियानी मंदिर में चोरी करने के इरादे से दाखिल हुए थे।
इससे पहले पुलिस ने इस सबंध में अज्ञात के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
स्थानीय मीडिया (#media ) के मुताबिक, प्राथमिकी में लिखा गया था कि चार अज्ञात लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है। साथ ही मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की।
मीडिया से बात करते हुए डीआईजी मीरपुर (#Mirpur ) खास ने बताया कि इलाके में पुलिस को तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना ना हो।(हि.स.)।