इस्लामाबाद, ( mediasaheb.com) पाकिस्तान ने भारत के नागरिकता संशोधन विधेयक को पक्ष्पातपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि यह विधेयक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के सभी नियमों और पाकिस्तान के साथ हुई सभी द्विपक्षीय संधियों का उल्लंघन करता है।
विदित हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पेश किया जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी राय रखी और अंत में इस विधेयक को मतों के बड़े अंतर से पारित कर दिया गया। इस विधेयक में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भाग कर आने वाले अल्पसंख्यकों ( #Minorities ) को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। विधेयक में अल्पसंख्यक से तात्पर्य मुसलमानों को छोड़कर सभी धर्मों के लोगों से है। अब इस विधेयक को राज्यसभा से पारित कराया जाएगा। ( हि स )