इस्लामाबाद, (mediasaheb.com) पाकिस्तान आर्मी प्रमुख (#Pakisthanarmychif) जनरल कमर बाजवा (#Bazwa ) का कार्यकाल और तीन साल बढ़ाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इमरान सरकार शुक्रवार को इस संबंध में संसद (#MP ) में बिल पेश कर सकती है।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (#PakisthanSC) ने दिसम्बर में इस बात पर जोर दिया था कि जनरल कमर बाजवा (#Bazwa ) के कार्यकाल को बढ़ाने से संबंधित कोई क्लॉज नहीं है मगर सरकार उनके कार्यकाल को बढ़ाने या पुनर्नियुक्ति पर विचार करे।
स्थानीय मीडिया (#LocalMedia ) रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान (#PmImranKhan ) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में संविधान और सेना अधिनियमों में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी देने पर चर्चा हुई हुई है। शुक्रवार को विपक्ष की सहमति के बाद सरकार संसद में बिल पेश करेगी। उल्लेखनीय है कि बाजवा (#Bazwa ) इस साल 60 साल के हो रहे हैं। इस बिल में प्रस्ताव किया गया है कि एक्सटेंशन के केस में सेना प्रमुख की उम्र 64 साल कर दी जाए। (हि.स.)।