जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार कर रहा गोलीबारी
जम्मू, (mediasaheb.com) । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी पाकिस्तान ने कठुआ के हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा और राजौरी के नौशहरा एवं बालकोट के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया। इस गोलीबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान सेना ने नौशहरा सेक्टर में स्थित अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी तथा मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर शुक्रवार देररात तक गोलीबारी जारी रही। शाम पांच बजे पाकिस्तान सेना ने नौशहरा के कलसियां सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।इससे पहले पाकिस्तान सेना शुक्रवार को ही पुंछ जिले के बालाकोट एवं शाहपुर किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की।
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के मद्देनजर प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं सीमावर्ती इलाकों के लोग भी सहमे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कठुआ जिले की हीरानगर तहसील के मन्यारी पानसर गांव के बीच गुरुवार मध्य रात्रि से शुक्रवार रात तक पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने इस कायराना हरकत का मंहतोड़ जवाब दिया।