हैमिल्टन, (mediasaheb.com) सौम्य सरकार (149) और महमूदुल्लाह (146) के बेहतरीन शतकों के बावजूद बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की हार नहीं बचा सका। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 52 रनों से शिकस्त दी।
सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की, बावजूद इसके बांग्लादेशी टीम दूसरी पारी में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 715 रनों से 52 रन पीछे रह गई। पूरी टीम 103 ओवरों में 429 रन पर आउट हो गई।
दोनों ने एक समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 361 रन तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि टीम पारी की हार से बचने में सफल रहेगी, लेकिन सरकार के आउट होने से इस साझेदारी के टूटने के 68 रनों के भीतर पूरी पारी सिमट गई। सरकार ने अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और पांच छक्के मारे। जबकि महमूदुल्लाह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।उन्होंने 229 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे।
न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 123 रन देकर पांच, जबकि टिम साउदी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नील वैगनर ने दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए पहली पारी के आधार पर 481 रन ही बढ़त हासिल की थी।(हि.स.)।