काठमांडू,(mediasaheb.com) । नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के साथ मिलकर शुक्रवार को विश्व
हिन्दी दिवस मनाया गया।
नेपाल के संघीय मामले और सामान्य प्रशासन मंत्री ह्रदयेश त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अजय कुमार
ने इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ा।
इस अवसर पर त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग
के रिसर्च जनरल ‘साहित्यलोक’ के स्पेशल इश्यू का
लोकार्पण किया गया।
इसके अलावा दो हिन्दी की किताबों और दो नेपाली की किताबों
का भी लोकार्पण किया गया। जिसमें प्रेमचंद की कहानियों के पांच अनुवाद और स्वामी
विवेकानंद की किताब ‘कर्मयोग’ के अनुवाद भी शामिल हैं।
इसके अलावा नेपाली में लिखे गए नेपाल के राष्ट्रकवि
माधव प्रसाद घिमरे के कवितात्मक नाटक ‘अश्वथामा’ का और 25 नेपाली कहानियों के एक
संग्रह का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर फॉर नेपाल के कलाकारों द्वारा हिन्दी के प्रसिद्ध कवियों के कार्यों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
उल्लेखनीय है 200 से अधिक साहित्यिक हस्तियों लेखकों,
पत्रकारों, हिन्दी नेपाली छात्रों, शिक्षाविदों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। (हि.स.)