नईदिल्ली(mediasaheb.com) भारतीय भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को लंदन कोर्ट बड़ा झटका लगा है। लंदन की एक कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अब अगली सुनवाई 24 मई को होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान जज ने जमानत देने से मना कर दिया। नीरव मोदी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने पीछले महीने भी मोदी की जमानत याचिका खारिज कर 26 अप्रैल को सुनवाई की तारीख दी थी। कोर्ट ने नीरव मोदी को बैंकिंग प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के चलते जमानत देने से मना कर दिया। बता दें कि नीरव मोदी को बीती 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। नीरव मोदी साल 2018 जनवरी से लंदन में रह रहे है।