रायपुर (mediasaheb.com ) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने रायपुर शहर के युवा उद्यमी एवं व्यापारी श्री निलेश मुंदड़ा को प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रजत छाबड़ा, श्री कान्ती पटेल एवं श्री अभिषेक अग्रवाल को कैट प्रदेश मंत्री बनाया गया है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि युवा उद्यमी एवं व्यापारियों को कैट में जुडने से उनके अनुभवों एवं नेतृत्व क्षमता का लाभ संस्था को मिलेगा और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के व्यापारी बंधुओ को संस्था से जोड़कर संस्था को सशक्त एवं सक्रिय बनाने मे निरंतर गतिशील रहेगी ।
निलेश मुंदड़ा बने कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष व रजत छाबड़ा, कान्ती पटेल एवं अभिषेक अग्रवाल प्रदेश मंत्री बने
