अंतर्राष्ट्रीय मामलों के अधिकारियों ने किया भ्रमण
रायपुर (media saheb.com)। नाइजीरिया उच्चायोग के अधिकारियों ने मैट्स यूनिवर्सिटी की बुनियादी अधोसंरचनाओं सहित शिक्षा व्यवस्था विभिन्न रोजजगारमूलक पाठ्यक्रमों तथा अन्य सुविधाओं की जमकर सराहना की है। नाइजीरिया उच्चायोग अधिकारियों यूचरिया एजे, प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय मामले (शिक्षा और चिकित्सा) तथा क्रिस्टोफर ओक्केविसिटेड (मंत्री) ने व्य गुरुवार को मैट्स विश्वविद्यालय के सिटी कैम्पस रायपुर तथा ग्राम गुल्लू, आरंग स्थित मुख्य परिसर का दौरा किया। इन अधिकारियों ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारमूूलक पाठ्यक्रमों, ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था, सर्वसुविधायुक्त ग्रंथालय, प्रयोगशाला, विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत किये जा रहे शोध-अनुसंधान, निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली चांसलर स्कॉलरशिप, परीक्षा योजना, तथा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सुविधाओं की सराहना की।
उच्चायोग के अधिकारियों ने मैट्स यूनिवर्सिटी प्रबंधन सहित कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा से चर्चा कर हर्ष व्यक्त किया एवं इनके द्वारा किये जा रहे परिश्रम को सराहनीय प्रयास बताया। अधिकारियों ने कुलाधिपति गजराज पगारिया एवं महानिदेशक प्रियेश पगारिया के नेतृत्व में मैट्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों को भी प्रशंसनीय बताया। इन अधिकारियों ने आगामी शैक्षणिक सत्र में नाइजीरिया तथा अन्य देशों के छात्रों को मैट्स विश्वविद्यालय का हिस्सा बनाने के लिए आश्वस्त किया.