इस्लामाबाद, (mediasaheb.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत गंभीर है। उन्हें पिछले एक हफ्ते में चार बार एंजाइना अटैक हुआ। यह जानकारी उनकी बेटी एवं मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज ने मंगलवार को सार्वजनिक की।
कोट लखपत जेल की यात्रा के बाद ट्विटर पर मरियम ने पोस्ट किया, “एमएनएस के डॉक्टर और मैंने आज कोटलखपत जेल में उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनके पास एंजाइना अटैक का एक मामला था और उन्होंने नाइट्रेट स्प्रे के लिए कहा। यह तब था, जब पिछले सप्ताह में चार बार इसी तरह के एंजाइना अटैक हुए थे। उन्होंने दोहराया कि वह न तो रिपोर्ट करेंगे और न ही शिकायत करेंगे।” मरियम ने आगे कहा, “उन्हें (नवाज शरीफ को) अस्पताल ले जाया गया और वहां कई दिनों तक रखा गया, इसके बावजूद कोई उपचार नहीं दिया गया।”
पाकिस्तान के तीन बार निर्वाचित प्रधान मंत्री रह चुके नवाज शरीफ के उपचार के लिए मरियम ने एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से मांग की है। मरियम का कहना है कि उनके पिता तीन बार प्रधान मंत्री रहे हैं और सरकार की ओर से उनके स्वास्थ्य के बारे में बरती जा रही असंवेदनशीलता हमारे लिए चौंकाने वाली और घबराहट बढ़ाने वाली है। मेरा परिवार और मैं उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे को देखते हुए बेहद चिंतित हैं। उनकी हालत हर तरह से जानलेवा है।
पीएमएल-एन नेता ने कहा, “यह एक चिकित्सा तथ्य है कि एंजाइना का हर झटका हृदय रोग को और भी बदतर कर देता है और इससे दिल को नुकसान पहुंच सकता है। मैं किसे दोषी ठहराऊंगी या किसे जिम्मेदार ठहराऊंगी? यह दोहराना चौंकाने वाला है।”
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के जुलाई 2017 के फैसले के अनुरूप भ्रष्टाचार के संदर्भ में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ दिसम्बर, 2018 से कोट लखपत जेल में कैद हैं।(हि.स.)।