मुंबई (mediasaheb.com) |अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का नया गाना ‘दिल ना जानिया’ सोमवार को आउट हो गया है। इस गाने को रोचक कोहली, अक्शा और लौह ने गाया हैं, जबकि लिरिक्स गुरप्रीत सैनी, अरी लेफ और माइकल पोलाक के हैं। फिल्म के इस गाने का लिंक अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय ने ट्वीट किया-‘यह एक ऐसा गाना है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगा#दिल ना जानिया का लिरिक वीडियो आ गया! @good_news
इससे पहले फिल्म के चार गाने और दो मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल की है, जो जल्दी ही पेरेंट्स बनना चाहते हैं। इसके लिए दोनों कपल इन विट्रो फर्टिलाइजेशन टेक्नॉलजी (#_Couple_in_vitro_fertilization_technology)का सहारा लेते हैं, लेकिन अस्पताल में दोनों कपल का सरनेम एक होने की वजह से कुछ गड़बड़ी हो जाती है। जिसके बाद दोनों कपल एक अजीब सी परिस्थिति में फंस जाते हैं। करण जौहर और अक्षय कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। राज मेहता की यह बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज‘ क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (हि स )