मुंबई (mediasaheb.com) बॉलीवुड #Bollywood में मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 84 साल के धर्मेंद्र ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक ब्लैक एंड व्हाइट #Black and white तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ #Sholay के सेट की है। तस्वीर में धर्मेंंद्र #Dharmendra और अमिताभ बच्चन #Amitabh Bachchan’ नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा-‘यादें सुनाती.. तस्वीर.. एक तस्वीर.. याद-ए-दुनिया हो गई.. लव यू दोस्तों!’
यह तस्वीर फिल्म ‘शोले’ के मशहूर गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे‘ की शूट के दौरान की है। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र वीरू और अमिताभ जय के किरदार में थे। फिल्म में इन दोनों के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कपूर और अमजद खान भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के सभी किरदार और कई संवाद आज भी लोगों की जुबान है। सोशल मीडिया पर इस थ्रोबैक तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।धर्मेंद्र ने अभी हाल ही में ‘ही मैन’ के नाम से अपना दूसरा रेस्टोरेंट खोला है। धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आये थे। इसके बाद वह कई रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में भी नजर आये। वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘चेहरे’ में नजर आएंगे, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (हि स )