नई दिल्ली, (media saheb.com) देश पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया।
इस बीच शुक्रवार को 76 लाख 36 हजार 569 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1666 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है।
इसी अवधि में 393 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 128 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 1204 बढ़कर 39,998 हो गये है। राज्य में 4,836 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5104456 हो गयी है। इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,579 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 52 बढ़कर 10,213 रह गये है,
जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141223 हो गया है। वहीं 631 और मरीजों के CORONA मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490936 हो गयी है।(वार्ता) (For English News : thestates.news)
Sunday, January 19
Breaking News
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन
- माताओं एवं बच्चों का उत्तम स्वास्थ्य बनेगा प्रदेश की समृद्धि का आधार – मुख्यमंत्री श्री साय
- नये भारत में युवाओं के लिए धरती से लेकर आकाश तक कामयाबी के हैं असीमित अवसर : उपराष्ट्रपति
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बन रही विकास की नई सड़क
- राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रुचि बढ़ाने अदाणी फाउंडेशन कर रहा छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित
- राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का कृषक ले रहे हैं लाभ
- मनेंद्रगढ़ में बनेगा इतिहास और पुरातत्व में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश
- PM जनमन योजना से बदली कबीरधाम के बैगा परिवारों की जिंदगी
- एसएफए बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ध्रुव ग्लोबल ने जीता कांस्य पदक