नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) । दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कारपोरेट लॉबिस्ट ( Corporate lobbyist) दीपक तलवार की करीबी यास्मीन कपूर को एविएशन सेक्टर ( Aviation Sector) में गड़बड़ियों के मामले में 9 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेज दिया है। दो अक्टूबर को कोर्ट ने यास्मीन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट ( Production warrant) जारी किया था।
यास्मीन कपूर एक दूसरे मामले में तिहाड़ जेल में बंद थी। यास्मीन दीपक तलवार से जुड़े एनजीओ एडवांटेड इंडिया ( NGO Advanced India) द्वारा फेमा के उल्लंघन के मामले में जेल में बंद थी। इस मामले में यास्मीन को 16 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पिछले 23 सितम्बर को सीबीआई ने दीपक तलवार के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में दीपक तलवार के अलावा यास्मीन कपूर औऱ माया बी पुरी को भी आरोपित बनाया गया है। सीबीआई ने चार कंपनियों को भी आरोपित बनाया है। जिन कंपनियों को सीबीआई ने आरोपित बनाया है, उनमें स्टोन ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड, सेडार ट्रैवल्स, दीपक तलवार एसोसिएट्स और एशिया फील्ड लिमिटेड शामिल हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और वह आगे पूरक चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है। (हि.स.)