-एजेंसी के सामने पेश होने के लिए मांगा और समय
कोलकाता, (mediasaheb.com) अरबो रुपये का सारदा चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार ( Rajiv kumara ) ने शनिवार को सारा दिन लापता रहने के बाद देर शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक ईमेल भेजकर जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है।
शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा दिया था जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था और शनिवार सुबह दस बजे हाजिर होने के लिए कहा था। लेकिन कुमार हाजिर नहीं हुए थे। दावा किया जा रहा था कि वह फरार हो गए हैं और गिरफ्तारी से बचने की जुगत लगा रहे हैं। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर अपने लिए अंतरिम राहत की मांग करेंगे। उसके पहले वह किसी भी तरह से सीबीआई अधिकारियों का सामना नहीं करना चाहते इसीलिए अंडर ग्राउंड हो गए हैं। अब जब राजीव कुमार ने ई-मेल भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए और समय मांगा है तो सीबीआई की टीम इसके कानूनी पहलुओं को समझने हेतु अधिवक्ता वाई जे दस्तूर से मुलाकात की है। दस्तूर ने ही राजीव कुमार के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में विगत डेढ़ महीने तक जांच एजेंसी का पक्ष रखा था।
सूत्रों का दावा है कि सीबीआई तत्काल किसी भी त्वरित कार्रवाई पर विचार नहीं कर रही है। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामले में उन्हें दी गई गिरफ्तारी से सुरक्षा वापस लेने के बाद राजीव कुमार को ना तो उनके पार्क स्ट्रीट घर पर और ना ही भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में किसी ने देखा है। शुक्रवार अपराहन जैसे ही हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाने की घोषणा की उसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगातार लगाई जा रही है। #westbengal#Kolkata (हि. स.)।