नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । BJP की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ ( Betee Bachao-Betee Padhao ) प्रकल्प के संयोजक पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया। पार्टी ने यह कदम गत दिनों प्रदेश कार्यालय में सरिता के पति द्वारा कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारे जाने के बाद उठाया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजेश भाटिया ने मंगलवार को सरिता चौधरी को एक आधिकारिक पत्र भेजकर यह जानकारी दी। पत्र के अनुसार, सरिता चौधरी के खिलाफ यह कार्रवाई भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों 14 पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरिता चौधरी को उन्हीं के पति आजाद सिंह, जो महरौली के जिला अध्यक्ष हैं ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद सरिता ने फोन कर पुलिस बुला ली थी। इस घटनाक्रम के बाद पार्टी ने आजाद सिंह को पद से हटा दिया था।