नयी दिल्ली (mediasaheb.com) । हरियाणा के असोटी-बल्लभगढ़ के नजदीक तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग लगने की वजह से रेल रूट बाधित हुआ है। वहीं, आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि हैदराबाद से दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में सुबह करीब 8:00 बजे आग लगी। आग पहले पैंट्री कार में लगी। इसके बाद आग ने साथ वाले तीन डब्बों को चपेट में ले लिया। आग लगी उस वक्त ट्रेन असोटी स्टेशन से गुजर चुकी थी। ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को असोटी और बल्लभगढ़ के बीच में रोका गया। भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह करीब 7.43 बजे असोटी स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।