मुंबई (media saheb.com) अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बबली बाउंसर‘ की शूटिंग शुक्रवार से शुरु कर दी है। इसकी जानकारी खुद तमन्ना ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को दी है। तस्वीर में तमन्ना के साथ फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं । तस्वीर को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा-“घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बन्गी। आज से शूट शुरू।”
फिल्म की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में तमन्ना भाटिया टाइटल रोल बबली के किरदार में नजर आएंगी फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन महिला किरदारों को मजबूती से पर्दे पर दिखाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल के अंत तक तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज की जाएगी ।