रायपुर(media saheb) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की ओर से सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई। उनके खिलाफ अंतागढ़ मामले में पंडरी थाने में 420 और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इस आवेदन पर 6 फरवरी को सुनवाई होगी।
कयास लगाया जा रहा है की यह मामला विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल के न्यायालय में जा सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इस मामले में सुनवाई कौन से न्यायाधीश करेंगे। पुनीत गुप्ता की ओर से अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी ने जमानत याचिका प्रस्तुत की है, यह याचिका कौन से कोर्ट में जाएगा। यह 5 फरवरी 2019 को तय होगा।
एफआईआर दुर्भावानापूर्ण
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने अंतागढ़ टेप कांड में दर्ज की गई एफआईआर को दुर्भावानापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है।
मंतुराम STSC का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे
इसे लेकर पूर्व विधायक मंतूराम पवार पखांजुर थाने पहुंचकर किरणमई नायक और भूपेश बघेल के खिलाफ STSC का मामला दर्ज कराने पहुँच गए है। कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने अंतागढ़ टेप कांड में मंतूराम समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस पर अब मंतूराम पवार ने किरणमयी पर पलटवार करते हुए उन पर निशाना साधा है।