उड़ान भरने के दौरान विमान का ईंधन स्कूल के खेलकूद मैदान में गिराना पड़ा
लॉस एंजेल्स,(mediasaheb.com) । अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन के एक यात्री विमान के इंजन में ख़राबी आने से मंगलवार को उड़ान भरने के दौरान विमान का ईंधन स्कूल के खेलकूद मैदान में गिराना पड़ा। ईंधन के गिरने से लास एंजेल्स हवाई अड्डे के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में पार्क एलिमेंटरी स्कूल के 17 बच्चे अस्वस्थ हो गए हैं। इन बच्चों को चर्म रोग की शिकायतें हो गई हैं। लॉस एंजेल्स टाइम्स के अनुसार ईंधन गिरने के समय दो कक्षाओं के बच्चे बाहर खेल के माइड़ान में थे। इस पर लॉस एंजेल्स की मेयर एलिज़ाबेथ अलकेंटर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। उधर, डेल्टा एयरलाइन ने कहा कि इंजन में ख़राबी होने और उसे तत्काल लैंडिंग के लिए एक ही रास्ता बचा था कि विमानन नियमों के अनुसार उसका ईंधन गिराकर वज़न काम कर दिया जाए।फ़ेडरल एवीएशन अथॉरिटी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि ऐसी अवस्था में ईंधन निर्धारित स्थानों पर ही गिराया जा सकता है। (हि.स.)