नई दिल्ली(media saheb) टि्वटर के सीईओ और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि उन्हें पेश होने के लिए बहुत कम समय दिया गया है। सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसद की आईटी समिति ने ट्विटर को 01 फरवरी को पत्र लिखकर उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था। समिति का मानना है कि ट्विटर एक विचारधारा एवं विचार से जुड़े लोगों के खातों व ट्रेंड को हटा रहा है। समिति ने इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के अधिकारियों को भी उसके समक्ष पेश होने को कहा था।
पहले समिति की बैठक 07 फरवरी को होनी थी, जिसे 11 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया ताकि ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों को और समय मिल सके। सूत्रों के मुताबिक ट्विटर के ग्लोबल लीगल पॉलिसी ट्रस्ट और सेफ्टी से जुड़े एक अधिकारी ने इस संबंध में अपना जवाब दिया था। आईटी समिति नाराज है कि ट्विटर के किसी सीनियर अधिकारी ने उसके समक्ष अपना पक्ष नहीं रखा है। हि.स.