लॉस एंजेल्स (mediasaheb.com) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आशा जतायी है कि चीन के साथ बेहतर व्यापारिक समझौता होगा। उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच अगले महीने के अंत तक व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद जतायी है। उक्त बाते ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिका के ओहायो प्रांत में एक सभा में कही । उल्लेखनीय है कि चीन ने ओहायो के किसानों से बहुत बड़ी मात्रा में सोया ख़रीदने में रुचि दिखाई है।
ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति चुनाव -2020 में खेतीबाड़ी और किसान मतदाताओं की दृष्टि से ओहायो एक बेहतर राजनैतिक और सामरिक क्षेत्र है। ओहायो प्रांत में गत नवम्बर में मध्यावधि चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की थी। इसे ट्रम्प भूले नहीं है। ट्रम्प ने ओहायो प्रांत में बढ़िया अंतर से जीत हासिल की थी । राष्ट्रपति ट्रम्प ने लीमा में टैंक मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में कहा है कि अमेरिका की कोशिश होगी कि चीन के साथ व्यापारिक समझौता विफल नहीं होने पाए। (हि.स.)।