नई दिल्ली, (media saheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तिंरगा झंडा देखकर पूरा देश उत्साहित है। PM मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा ‘ दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आँखों के सामने हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने, जैसे, एक होकर अपने इन योद्धाओं से कहा –विजयी भवः, विजयी भवः।’
उन्होंने कहा कि जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो, मुझे इनसे बातचीत करने का, उनके बारे में जानने और देश को बताने का अवसर मिला था। ये
खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए
यहाँ पहुंचे हैं। आज उनके पास, आपके
प्यार और समर्थन की ताकत है। आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दें, उनका हौसला बढ़ाएँ। सोशल मीडिया पर ओलंपिक खिलाड़ियों के समर्थन
के लिए हमारा विक्ट्री पंच कैम्पेन अब शुरू हो चुका है। आप भी अपनी टीम के साथ
अपना विक्ट्री पंच करिए और भारत के लिए जयकार करिए।(वार्ता) For English News : the states.news