लॉस-एंजेल्स, (mediasaheb.com) दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मेकेंजी के तलाक की अंतत: सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बेजोस ने अपनी सम्पत्ति से मेकेंजी को 35 अरब डॉलर देना स्वीकार किया है। यह अब तक के तलाक में सबसे बड़ी धनराशि है।
मेकेंजी ऑन लाइन रिटेल बिजनेस का मात्र चार फीसदी लेंगी। यह बिजनेस जेफ ने 25 वर्ष पहले स्थापित किया था। इसके बदले में मेकेंजी वॉशिंगटन पोस्ट दैनिक से अपना नाता तोड़ लेंगी। मेकेंजी ने यह घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है। इस सहमति से पूर्व बेजोस ने अमेजन में 16.3 फीसदी की दावेदारी हासिल की है। मेकेंजी ने कंपनी में वोटिंग राइट जेफ के नाम कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि बेजोस दम्पति के चार बच्चे हैं, जो 1994 से एक परिवार के रूप में साथ रह रहे थे। बेजोस ने सम्पति का तीसरा हिस्सा मेकेंजी को दिया है। बेजोस के सम्बंध फॉक्स टीवी की पूर्व होस्ट लॉरेन सांचेज से चले आ रहे हैं। इसका पर्दाफाश गत जनवरी में एक अमेरिकी पत्रिका ने किया था।( हि.स. )